- 23/8/2024
- Pujanmart
- 0 comments
गुरु ग्रह के लिए खुद करने वाले उपाय
गुरु ग्रह की स्थिति बेहतर करने के लिए केसर का तिलक लगाएं या फिर सोने की चेन धारण करें.
पीले कपड़े में चने की दाल बांधकर विष्णु मंदिर में दान करें.
रोजाना मंदिर की सफाई करें
हल्दी की गांठ पीले रंग के धागे में बांधकर दायीं भुजा पर बांधना चाहिए।
27 गुरुवार तक केसर का तिलक लगाना और केसर की पुड़िया पीले रंग के कपड़े या कागज में अपने पास रखना चाहिए।
पीले रंग के वस्त्र पहनना और घर में पीले रंग के पर्दे लगाना शुभ होता है।
घर में पीले सूरजमुखी का पौधा लगाना चाहिए।सोने की चेन धारण करना चाहिए।
बृहस्पति गायत्री मंत्र का रोज 108 जप करें
ॐ गुरुदेवाय विद्मिहे वाणेशाय धीमहि, तन्नो: गुरु: प्रचोदयात।।