- 23/8/2024
- Pujanmart
- 0 comments
मंगल ग्रह के खुद से करने वाले उपाय
बड़ वृक्ष की जड़ में मीठा दूध-पानी डालकर उसकी गीली मिट्टी नाभि पर लगाएँ
घर आयी बहन को मीठा देकर घर से विदा करें
धार्मिक स्थल पर गुड़, चने की दाल आदि का दान करें
दूसरों को मीठा खिलाएँ और संभव हो तो स्वयं भी मीठा खाएँ
मंगल को मजबूत करने के लिए हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें.
लाल रंग का वस्त्र अपने साथ रखें और भाई भाभी की सेवा करें.
सूर्य देव को जल में गुड़ डालकर अर्घ्य दें.
भौम गायत्री मंत्र का रोज 108 जप करें
ॐ अंगारकाय विद्मिहे वाणेशाय धीमहि, तन्नो: भौम प्रचोदयात।