- 23/8/2024
- Pujanmart
- 0 comments
राहू के स्वयं करने वाले उपाय
चांदी की ठोस गोली अपने पास रखें.
अपने ससुराल से कोई बिजली का सामान नहीं लें.
रसोई में बैठकर भोजन करें
अपनी आय का कुछ हिस्सा बहन पर खर्च करें.
चलते दरिया (बहते हुए पानी) में राहु की वस्तुओं को बहाएँ
गंगा स्नान करें
काले कुत्ते को पालें अथवा उसे खाना खिलाएँ
अंधे लोगों का सहारा बनेंमांस-मछली एवं शराब इत्यादि मादक पदार्थों का सेवन न करें
भ्रष्टाचार से सदैव दूर रहें
निर्धन व्यक्ति की आर्थिक रूप से सहायता करें
लोहे का छल्ला अथवा कड़ा पहनना लाभदायक रहेगा।
राहु गायत्री मंत्र का रोज 108 जप करें
ॐ शिरोरुपाय विद्मिहे अमृतेशाय धीमहि तन्नो: राहु: प्रचोदयात।।